
राष्ट्रीय पोषण माह सिंतबर 2021 के अंतर्गत तहसील सभागार परिसर एतमादपुर में आज दिनांक 15.09.2021 को पोषण पंचायत का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री मती निर्मला दीक्षित माननीय सदस्य, उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा की गई।
कार्यकम में पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयो पर चर्चा के अलावा उपस्थित वक्ताओं द्वारा पोषण के प्रति जागरूकता व सुपोषण की महत्ता पर जानकारी प्रदान की गई।उपस्थिति मुख्य अथिति श्रीमती दीक्षित द्वारा अन्नप्राशन व गोदभाराई जैसी परंपराओं द्वारा समाज को सुपोषण की ओर लाने के बाल विकास विभाग के प्रयासों की सराहना की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कुपोषण दो दूर करने के लिए प्रथम 1000 दिवस की महत्ता बताते हुए हुए कुपोषण को दूर करने के लिये सभी विभागों के मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया
। कार्यक्रम का संचालन श्री राय साहब यादव सीडीपीओ ,आगरा शहर द्वारा किया।
कार्यक्रम में sdm एतमादपुर श्री वी के गुप्ता ,क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह,जिला प्रोबेशन अधिकारी आगरा,मंडलीय समन्वयक यूनीसेफ ममता पाल,अर्पिता दाधीच, ओ डी शर्मा ado पंचायत , नवागत बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री यस मेहता व आंशिका गुप्ता आदि के साथ स्वर्णलता कुशवाह ,बंदना उपाध्याय ,रीना सिंह सुनीता जैन सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी व आँगन वाड़ी कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया
कार्यक्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की तरफ से विभिन्न स्टाल लगाए गए जिनका अवलोकन आगंतुकों ने किया।
श्रीमती दीक्षित द्वारा कार्यक्रम में पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 6 माह पूर्ण करने वाले 05 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया तथा परिसर में फलदार पौधे लगाकर पोषण व पर्यावरण के प्रति जागरूकता का कार्य किया गया





Updated Video