रूनकता ए बी पब्लिक स्कूल में बाल मेले का हुआ आयोजन।आत्मनिर्भर बनाने के तौर तरीकों से किया जागरूक।
कस्बा रूनकता स्थित ए बी पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूली नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिभाग किया। छोटे छोटे बच्चों ने अपने -अपने समूह बनाकर खुद की समझ और प्रतिभा के दम पर विभिन्न प्रकार की खाने पीने की वस्तुएं जैसे चाऊमीन,भल्ले, पानी पूड़ी,भेल पूड़ी,आलू की चाट, फ्रूट्स चाट, आदि तैयार की। और स्कूल प्रांगण में मिनी स्टाल लगाए। बाल मेला देखने आए अभिभावकों और टीचर्स ने बच्चों के द्वारा लगाए गए मिनी स्टालो पर जाकर बच्चों से खरीदारी कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया साथ ही आत्म निर्भर बनने के तौर तरीकों से अवगत कराया। ए बी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सोनू कुरैशी ने बताया शिक्षा के साथ आत्म निर्भर कैसे बनें इसलिए विद्यालय में बाल मेला आयोजित किया। जिसमें बच्चों ने अपने दम पर खाने पीने की अनेकों वस्तुएं तैयार की बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए।मेला देखने आए अभिभावकों और हमारे टीचर्स ने बच्चों के साथ ख़रीदो फरोख्त की और उन्हें आत्म निर्भर बनने के टिप्स दिए।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद