
फतेहपुर सीकरी मंगोली विद्युत उपकेंद्र पर लाइनमैन,ऑपरेटर से मारपीट
फतेहपुर सीकरी। बीतीरात मंगोली विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात आपरेटर एंव लाइनमैन के साथ अज्ञात लोगो द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। उक्त मामले में केन्द्र के अवर अभियंता एंव पीडितो द्वारा अज्ञातो के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर सौंपी गयी हैं।
उपकेन्द्र के अवर अभियंता विकास विश्वकर्मा द्वारा थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि मंगोली विद्युत उपकेन्द्र पर बीती आपरेटर देवेन्द्र सिंह एंव लाइनमैन अकुंर शर्मा तैनात थे। रात्रि लगभग नौ बजे औलेण्डा फीडर के दुल्हारा में फाल्ट होने के कारण आपूर्ति बंद थी। जिसे सही कराकर बाद मे चालू करा दिया।
इसके उपरान्त लगभग ग्यारह बजे मुंह को कपडे से ढककर आधा दर्जन लोग आये और लाइनमैन व आपरेटर के साथ लाठी डंडो से मारपीट की गयी। जिससे दोनो लोगो को चोटे आयी हैं।
उक्त मामले में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र दहिया ने बताया जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
संवाददाता: अब्दुल कदीर





Updated Video