नव वर्ष को लेकर पुलिस मुस्तैद, चस्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर
फतेहपुर सीकरी। रविवार को नववर्ष को लेकर सीकरी पुलिस मुस्तैद नजर आई। कस्बे के सार्वजनिक स्थानों पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद दिखी। साथ ही मुख्य स्थानो पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए।
बताते दे कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु कस्बे के आगरा गेट व गुलिस्ता वाहन पार्किंग पर कांस्टेबल तैनात किए गए। वहीं घूमने आने वाले सैलानियों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए स्मारकों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सादा कपड़ों मैं भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो की अवैध गतिविधियों व अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे। वही रविवार शाम कस्बे के गांधी मूर्ति से शाहकुली तिराहा होते हुए बादशाही दरवाजे तक गस्त कर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षिक धर्मेंद्र दहिया, उप निरीक्षक नफीस खान, उपनिरीक्षक नितिन त्यागी, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, आरक्षी विपिन साहू, अमन श्रीवास्तव, हरिशंकर, राहुल पाल समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद