59 वी वाहिनी एसएसबी आसुचना शाखा के सटीक सूचना पर कल -29.12.2023 को एफ-समवाय, बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज के लांबी फारेस्ट के प्रभारी सुरेंद्र पाल और थाना मोतीपुर के उप निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय की संयुक्त टीम जंगल में पेट्रोलिंग कर रहे को अचानक आवाज को सुनने बाद जंगल में सर्च करने पर जंगल में पशु शिकारियों पर घेरा डाला गया लेकिन घने जंगल का फायदा उठाते हुए सभी शिकारी भाग गए। बाद में जंगल सर्च के दौरान 1 लोकल मैडेड 12 बोर की भरुवा बन्दुक, बारूद, छर्रा, बैग और अन्य एसे सीरीज प्राप्त हुआ। प्राप्त बन्दुक को सीज कर जाँच की जा रही है तथा इससे जुड़े जंगली जानवरों के अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के शिकारी की पहचान की जा रही है। यह गिरोह घने जंगल और नजदीक नेपाल बॉर्डर होने का फायदा उठा रहे है।मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।