*आगरा थाना कागारौल–*
*30 लाख से भरे एटीएम मशीन को चोरी करने में वांछित- तीन अभियुक्त गिरफ्तार–*
आगरा के कागारौल में 8 जनवरी की रात को नोटों से भरा एटीएम उखाड़ ले जाने के दौरान बदमाश एटीएम से कैश निकालकर मशीन को सिकरौदा नहर में फेंक कर भाग गए थे। पुलिस लंबे समय से बदमाशों की तलाश में जुटी थी। डीसीपी पश्चिमी सनम कुमार ने बताया कि पुलिस सर्विलांस और एसओजी की टीम ने तीन बदमाश संतोष सैनी विष्णु सैनी व नरेश मीणा को गिरफ्तार किया है। यह सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। इन्होंने एटीएम चोरी करने से एक महीने पहले से रैकी शुरू कर दी थी। यह ऐसे एटीएम को चुनते थे। जहां पर गार्ड तैनात नहीं रहता।
संवाददाता: अब्दुल कदीर
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद