अर्जुन रौतेला, संवादाता आगरा। आज 14 फरवरी 2024 को किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
उत्सव का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मित्तल और विद्यालय डायरेक्टर मनीष कुमार मित्तल के द्वारा सरस्वती माता , मिग्फ्रे फाउंडर श्री एन सी मित्तल एवम् श्रीमती मीरा मित्तल और किताब कॉपी कलम की पीले फूलों से पूजा, माला अर्पण व पीले मिष्ठान से भोग लगा कर किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सुनैना नाथ ने बच्चों को प्रसाद वितरित किया। कक्षा 6 की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना पर मनमोहन प्रस्तुति दी। बसंत पंचमी उत्सव पर सभी विद्यार्थी और शिक्षक पीले परिधान में नजर आए।
शिक्षिका साधना और सोनिया ने सभी को इस पावन अवसर के बारे में बताया और सरस्वती वंदना गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
विद्यालय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मित्तल ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में अपने माता पिता और गुरु (शिक्षक) की आज्ञा का बिना सोचे समझे पालन करना चाहिए क्योंकि यह वह लोग हैं जो केवल अपने बच्चों के भलाई के लिए ही दिन रात सोचते हैं। जिस प्रकार आप सभी ने देखा भी होगा कि मिग्फ्रे ग्रुप के किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत मिग्फ्रे ग्रुप के संस्थापक हमारे पूज्य माताश्री व पिताश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया जाता है, मेरा तो मानना यह है कि आज हम जिस स्थिति में हैं, सारा आशीर्वाद माता पिता का ही है।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय सुपरवाइजर श्रीमती ममता बघेल और विद्यालय निरीक्षक श्रीमती नम्रता जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं दीक्षा सोनिया, साक्षी, कुमकुम यशोदा, खुशबू, साधना, प्रिया शर्मा, वर्षा, प्रिया अग्रवाल, निशा प्रिया, प्रीति, रीता आदि उपस्थित रहें।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।