गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के आदेसा अनुसार सूरत शहर कांग्रेस समिति द्वारा तारीख 23 2 2023 को शाम 4:00 बजे अल्थान भटार कम्युनिटी हॉल सोहम सर्किल के पास जन अधिकार सम्मेलन का आयोजन तथा सूरत शहर कांग्रेस के नव नियुक्त प्रमुख श्री धनसुख भाई राजपूत का पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है साथ में कार्यकारी प्रमुख कार्यकारी प्रमुख श्री विपुल भाई उधना वाला श्री दिनेश भाई सांवलिया भी अपने पद ग्रहण करेंगे इस प्रोग्राम को देखते हुए शहर कांग्रेस के सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइज को समय सर कार्यक्रम में उपस्थित होने का पार्टी द्वारा आवाहन किया गया है टी एन न्यूज़ २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद