*किसानों का विरोध प्रदर्शन, पहुंचे जिला मुख्यालय*
बे मौसम बरसा और ओलावृष्टि से किसने की फसल चौपट,
मथुरा-:संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सिसौली में हुई पंचायतम में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर मांग प्रस्तुत करने का आह्वान किया गया जिसमें किसान अपने ट्रैक्टर के साथ जिला मुख्यालय पर पुहुचा और साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के लिए एक मांग पत्र भी प्रस्तुत करेगा ।आज 21 फरवरी को किसान अपने ट्रैक्टर के साथ सैकड़ो की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच जहां किसानों ने वर्तमान किसान विरोधी सरकार का विरोध किया। किसानों ने बताया कि सरकार बनने से पहले सरकार के अनुमान दे आम जनमानस को बड़े लुभावने वायदे प्रस्तुत करते हैं लेकिन सरकार बनने के बाद आम जनमानस को केवल और केवल लॉलीपॉप पकड़ा जाता है इसे लेकर किसानों ने वर्तमान सरकार का विरोध दर्ज करते हुए बताया कि सरकार समाचार पत्रों के माध्यम से मजदूर और आम जनमानस को बरगलाने की कोशिश कर रही है। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक लिखित कानून मांग रहा है जबकि सरकार का दावा है कि इससे अर्थव्यवस्था पर लाखों करोड़ों रुपए का अतिरिक्त वजन पड़ेगा जो कि आम जनमानश को बरगलाने का कार्य है ।प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश व प्रभारी मध्य प्रदेश गजेंद्र सिंह परिहार व प्रबक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक केवल 6% किसानों का ही गल्ला न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता है शेष 94% किसानों का गला बिचौलिया द्वारा खरीदा जाता है। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा केवल और केवल उधोपति और पूंजीपति की अर्थव्यवस्था दिन दुगनी रात चौगुनी होती जा रही है। वर्तमान सरकार उद्योगपति और पूंजी पतियों की है वर्तमान सरकार का हर कदम उद्योगपति और पूंजी पतियों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में लगा पड़ा है। फसल पैदा करने वाला किसान भुखमरी की कगार पर है और किसान से फसल खरीदने वाला बिचौलिया मजबूत होता जा रहा है किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान नहीं होगा क्योंकि कोरोना कल में सरकार, विज्ञान और भगवान ताले में बंद थे केवल अर्थव्यवस्था को बचाने का कार्य किया तो भूमिपुत्र ने किया। क्योंकि आज अर्थशास्त्र के अध्ययन की आवश्यकता है इसलिए सरकार को अर्थशास्त्र का अध्ययन कराके भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले किसान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक लिखित कानून बनाये।बिचौलिया किसान से 3 रु के समान को लेकर 300 रु में बेक रहे है।इससे किसान का भला नही होगा।वहीं जिला अध्यक्ष मथुरा चौधरी धर्मवीर सिंह ने जनपद मथुरा में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से किसाने की चौपट हुई फसलों का जिलाधिकारी मथुरा से अवलंब मूल्यांकन करा उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की ।किसानों को संबोधित करते हुएप्रमुख महासचिब आगरा मंडल व महानगर अध्यक्ष मथुरा सलीम खान ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्युत विभाग किसानों को बुरी तरह से रोदने का कार्य कर रहा है जहां एक तरफ विद्युत विभाग किसानों के लिए 10 घंटे विद्युत उपलब्ध कराने की बात कहता है लेकिन धरातल स्तर पर किसानों को फसल के समय पर केवल और केवल चार से पांच घंटे ही लाइट उपलब्ध हो पाती है शहर और देहात में विद्युत विभाग उपभोक्ताओं के साथ बड़ी बर्बरता करता है आए दिन विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने के नाम पर अनर्गल शोषण कर रहा है विद्युत उपभोक्ताओं के ₹3 के बिल को 13 रुपए कर दिया जाता है इसे लेकर के उपभोक्ता कार्यालय और बाबूओ के चक्कर लगा लगा करके थक जाता है यह स्पष्ट ही नहीं हो पा रहा की विद्युत मीटर झूठ बोल रहा है या मीटर की रीडिंग लेने वाला झूठ बोल रहा है और अंत में बिल सेटलमेंट किया जाता है जिसके लिए विद्युत उपभोक्ताओं को अतिरिक्त बिल की मार झेलनी पड़ती है किसान कैंट कार्यालय से पैदल यात्रा करते हुए जिला अधिकारी मथुरा के कार्यालय पर पहुंचा जहां पुलिस वाले ने प्रवेश द्वार का दरवाजा बंद कर दिया इस प्रकार किसान आक्रोशित हो गया। किसान और पपुलिसकर्मियों के साथ तीखी नौक झोंक हुई लेकिन पुलिस बल को किसानों के सामने झुकना पड़ा और जिलाधिकारी कार्यालय का प्रवेश द्वार खोलना पड़ा इस पर किसान अपने ट्रैक्टर के साथ कार्यालय में प्रवेश कर गया ।एक सबसे बड़ा प्रश्न यहां खड़ा होता है ,कि क्या जिलाधिकारी कार्यालय किसानों का नहीं है आखिरकार क्यों पुलिस बल ने किसानों को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रवेश होने से रोखा वही मौके पर किसानों के बीच में अपर जिलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित किसानों को शांत किया ।तदुपरांत भाकियू टिकैत के पदादिकारी व किसानों ने अपना मांग पत्र अपर जिलाधिकारी को सोपा।
इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह प्रमुख महासचिव आगरा मंडल जगदीश परिहार ,मंडल महासचिव राकेश ,प्रचार मंत्री आगरा मंडल गिर्राज परिहार वरिष्ठ जिला महासचिव मथुरा धीरी सिंह जिला महासचिव गणेश तोमर जिला उपाध्यक्ष दयाराम चौधरी जिला उपाध्यक्ष योगेश अस्थान जिला सचिव निजाम युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी,बरिष्ठ युबा कार्यकर्ता भोला परिहार,पिंटू परिहार, वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिओम यादव तहसील अध्यक्ष महावन राम गोपाल तोमर तहसील अध्यक्ष गोवर्धन राजकुमार ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव नीरज कोयण ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन घूरेलाल शास्त्री तहसील अध्यक्ष मांट नितेश प्रधान वरिष्ठ कार्यकर्ता सोनू प्रधान डा विजयपाल नामित सदस्य अनुशासन समिति अर्जुन सिंह प्रधान रनवीर सिंह प्रधान, रामू चौधरी वीरपाल मलिक अजय सिंह देवदत्त चंद्रपाल प्रेमचंद, सुंदर काका आशिक अली इरफान भाई चांद मुल्लाजी सलीम सलीम खान आलमगीर भाई जितेंद्र झा सुरेश राकेश कुमार कृष्णवीर सोलंकी केशव देव आर्य भारत सिंह छिदु प्रताप बंटी भाई हकीम भाई सलीम भाई अशरफ अली लोकेशराही चित्र सेन मौर्य प्रताप कुमार आकाश रमेश सैनी विवेक रणछोड़ सहित बड़ी संख्या बल में किसान सरदारी अपने ट्रैक्टर के साथ मौजूद रही।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद