।। गोवर्धन ।।
गोवर्धन विधायक ने सांगवान हॉस्पिटल का फीता काटकर किया शुभारंभ।
गोविन्दम पैलेस, सरस्वती तिराहा, बरसाना रोड गोवर्धन पर बने सांगवान हॉस्पिटल का शुभारम्भ गोवर्धन विधान सभा के भाजपा विधायक ठा. कारिंदा सिंह ने फीता काटकर किया।
हॉस्पिटल के संचालक ने मुख्य अतिथि के रूप में रहे ठा. कारिंदा सिंह जी का पटका, माला और स्म्रृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । गोवर्धन विधायक ठा. कारिंदा सिंह ने गोवर्धन विधान सभा के भाजपा विधायक ठा. कारिंदा सिंह ने पूरे हॉस्पिटल का डॉक्टर्स के साथ निरीक्षण किया और इस कार्य के लिए उनकी काफी सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।
गोवर्धन विधान सभा के विधायक ने ठा. कारिंदा सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रज की इस पावन भूमि पर एक अच्छे चिकित्सालय की आवश्यकता थी। ब्रज की पावन भूमि गोवर्धन पर सांगवान हॉस्पिटल बना कर लोगों की स्वास्थ्य सेवा करने के लिए समर्पित कर दिया। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि यह हॉस्पिटल शीघ्र ही काफी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए सांगवान हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था पर खरा उतरेगा । डाक्टर महेंद्र सांगवान ने मरीजों व उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा अस्पताल 24 घन्टे जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगा। इस हॉस्पिटल सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी ।
यहां अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा और प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा डॉ. सर्जन के साथ साथ शिशु रोग के चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे । साथ ही यहां एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, जनरल वार्ड, आई सी यू, इमरजेंसी सेवा और ऑपरेशन जैसी आदि की उचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। एंबुलेंस की सेवा हर समय उपलब्ध रहेगी । नगरवासियों को अपने मरीज का इलाज कराने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर ठा. कारिंदा सिंह विधायक गोवर्धन, खेमचंद नगरपालिका अध्यक्ष गोवर्धन, डॉ. महेंद्र सिंह सांगवान, प्रेमसिंह सांगवान, सतवीर सांगवान, यशपाल सिंह मंडल अध्यक्ष सतोहा, सियाराम, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर विष्णु कुमार।
चैनल से जुड़ने , खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें ।
मो. न. 8279987958
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद