आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। दिनांक 21 फरवरी 2024 को किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियो ने ज्वलंत कला प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसका विषय ऑयल और फ्यूल कंजर्वेशन रहा।
जिसमें कक्षा 6, 7 और 8 के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया
बच्चो के भिन्न भिन्न विचार चित्रकारी में देखने मिले ।
विद्यालय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल ने अपने प्रेरक शब्दों से बच्चों को प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया और प्रोत्साहित किया ।
विद्यालय डॉयरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता अक्सर होनी चाहिए जिससे बच्चों की प्रतिभा निखर सके।बच्चों की लगन देखकर और उनके द्वारा बनाई गई चित्र देखकर सब मंत्र मुग्ध हो गए और बच्चों की प्रशंसा की।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 7 की तनिष्का निगम ने अपनी चित्रकारिता में समाज को एकता संदेश दिया ।द्वितीय स्थान पर कक्षा 7 की विद्यार्थी बार्बी सागर देश के हित को चित्र करिता में दर्शाया।तृतीय स्थान पर कक्षा 6 छात्र रुद्र प्रताप सिंह फ्यूल एनर्जी को आरक्षित करने का फॉर्मूला बताया।
विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती सुनैना नाथ ने विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार में सर्टिफिकेट और बैग वितरित किए और सभी बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में ममता बघेल, नम्रता,साक्षी, रीता शिवानी ,शुभम आदि मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।