*बहादुरगढ़ को ब्लॉक व गढ़ से टोल बाहर करने की पत्रावली मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपी*

*बहादुरगढ़ को ब्लॉक व गढ़ से टोल बाहर करने की पत्रावली मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपी*


कुटुंब जागरण गढ़मुक्तेश्वर।समाज सेवी पंकज लोधी ने नया जिला बनने के उपरान्त से ही गढ़ तहसील के सबसे बड़े गांव बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाये जाने की मांग जनहित में उठा रखी है। पंकज लोधी ने शासन को अवगत कराया की गढ़ तहसील के सबसे बड़े गांव बहादुरगढ़ की दूरी गढ़ ब्लॉक से 25 से 30 किलोमीटर है जिससे आम जनता को गढ़ ब्लॉक में आने जाने मे समय व धन की बर्बादी होती है व नया जिला बनने के उपरांत जिले के मानक पूरे करने के लिए भी ब्लॉकों की संख्या कम है जिले के मानक पूरे करने के लिए शासनादेश के अनुसार 10 ब्लॉक होने चाहिए। बहादुरगढ़ ब्लॉक की मांग को शासन ने संज्ञान में लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जिसके उपरान्त तत्कालीन जिलाधिकारी अनिल ढींगरा द्वारा आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तरप्रदेश लखनऊ को बहादुरगढ़ को खंड विकास कार्यालय बनाये जाने हेतु संस्तुति प्रस्ताव मय मानचित्र के भेज दिया गया।संस्तुति प्रस्ताव में तत्कालीन हापुड़ जिला अधिकारी ने बहादुरगढ़ विकास खण्ड के सृजन में 7 न्याय पंचायते तथा 38 ग्राम पंचायतें सम्मलित की व जिनकी आबादी 1,21553 की संस्तुति प्रस्ताव न्याय पंचायत बहादुरगढ़,डेहरा रामपुर,नानई,आलमनगर,जखेड़ा रहमतपुर,गन्दू नगला शामिल किये बहादुरगढ़ विकास खण्ड के प्रस्ताव के उपरान्त गढ़मुक्तेश्वर विकास खण्ड में सात न्याय पंचायत नानपुर ,मुरादपुर,जनुपुरा, दोतायी, झडीना, खेद पुर,बिहुनी, पलवाड़ा,डाहाना, रहे संस्तुति प्रस्ताव के उपरांत सिंभावली खण्ड विकास कार्यालय में में 9 न्याय पंचायते शेष रही जिनमे बक्सर, पीरनगर,सिखेड़ा,मुरादपुर, दतियाना,गोहरा आलमगीरपुर, फतहपुर, मतनोरा,खुराना जहाँगिराबाद रहे बहादुरगढ़ के प्रस्ताव के उपरांत गढ़ विकास खण्ड में 1,25345 एवं 38 ग्राम पंचायते व सिंभावली खण्ड विकास कार्यालय में 1,56551 जनसंख्या एवम 50 ग्राम पंचायते मय मानचित्र के शासन को भेजे संस्तुति प्रस्ताव में दर्शायी जाने के उपरांत भी बहादुरगढ़ खण्ड विकास की घोषणा पर मामला अटका हुआ है।जिसको लेकर सनाज सेवी पंकज लोधी सैंकड़ो पेज की पत्रावली संतुति प्रस्ताव मय मानचित्र के गढ़ विधायक को इस आशय से सोपी की 22 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनहित माँग की घोषणा हापुड़ मे आ कर जाए तो लाखों लोगों की मांग पूरी हो कर उनके धन व समय की बचत हो कर सारी उम्र के लिए बहादुरगढ़ क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा।एवम गढ़ नगर पालिका सीमा में मनको की कमी के चलते टोल टैक्स को भी समाप्त करने का मांग पत्र गढ़ विघायक को सौंपा।

*रिपोर्ट;-दीपक सागर*

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

    आगरा  कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए आगरा, 19 अप्रैल 2025 – टीटीजेड क्षेत्र में वृक्षों के अवैध कटान पर…

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    Leave a Reply