*शिक्षित बेटियां बनाएंगी भारत को विश्व गुरु:कवि राजकुमार*
**************************
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वाधान में एवम् समीर कौशिक जी के निर्देश पर मेरठ प्रांत पर्यावरण संयोजक शिक्षाविद् कवि और सोशल एक्टिविस्ट *राजकुमार हिन्दुस्तानी के संयोजन में भारत माता पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन* किया।
*प्रतियोगिता में *ग्राम निवासी
*लुहारी इंदु शर्मा राखी शर्मा काजल कामना कीर्ति एवम् हापुड़ से *प्रान्वी सैनी तथा पिलखुवा से नविका गोयल ने भारत माता की पेंटिंग बनाकर बाल प्रतिभाओं के रूप में स्वयं का सशक्त परिचय दिया*। *राजकुमार ने कहा कि बाल प्रतिभाओं में विचारो के साथ राष्ट्रप्रेम की भावना को अभिसिंचित करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य* है।राजकुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां भारत का स्वर्णिम भविष्य हैं। बेटियों की शिक्षा से भारत विश्व में मजबूत होगा और विश्व गुरु बनेगा।प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने प्रतिभाग किया।शिक्षक धर्मेंद्र काव्य दीपक भूषण विजय प्रिंस अमरपाल संजय खेड़ा आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद