Momos नहीं लाने पर थाने पहुंची घर की लड़ाई, पत्नी को हफ्ते में दो दिन खिलाने का वादा कराकर लाया वापस
उत्तर प्रदेश के आगरा में मोमोज को लेकर पति-पत्नी के बीच इस कदर लड़ाई हो गई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. पति के मोमोज नहीं लाने पर पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर दी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया. वहां पति ने हफ्ते में दो बार पत्नी को मोमोज खिलाने का वादा किया जिसके बाद उनकी लड़ाई समाप्त हुई.
हर घर में पति-पत्नी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर कभी-कभी लड़ाई हो जाती है, लेकिन आगरा में एक दंपति के बीच जिस वजह से विवाद हुआ वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह मोमोज बन गया.
दरअसल आगरा में एक महिला ने अपने पति से बाजार से मोमोज लाने के लिए कहा था. पति के मोमोज नहीं लाने पर दंपति में लड़ाई शुरू हो गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया.
मोमोज नहीं लाने पर पत्नी ने कॉल कर पुलिस से पति की शिकायत कर दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र को ट्रांसफर कर दिया गया. फिर परिवार परामर्श केंद्र के अधिकारियों ने पति-पत्नी के बीच विवाद सुलझाने के लिए उन्हें थाने बुलाया.
परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच समझौता कराया गया. इस समझौते के तहत पति ने हफ्ते में दो बार पत्नी को मोमोज खिलाने का वादा किया जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा खत्म हुआ. बताया जा रहा है कि युवती की थोड़े दिनों पहले ही युवक से शादी हुई थी और मोमोज को लेकर उनके बीच इस लड़ाई की शुरुआत हुई थी.
बता दें कि भारत में चाइनीज फूड के तौर पर मोमोज को लोग बेहद पसंद करते हैं. देश में ये एक ऐसा फूड बन चुका है जो तमाम राज्य के हर गली में बिकता है और लोग इसे शाम के नाश्ते में बड़े चाव से खाते हैं.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़