तमन्ना बघेल प्रकरण में थाना खंडोली पर गिरि गाज,
थानाध्यक्ष खंदौली, विवेचक एवं बी0पी0ओ0 का निलम्बन आदेश…
मृतक तमन्ना बघेल के पारिवारिक चरणों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल
दिनांक 18.02.2024 को थाना खंदौली पर वादी की लिखित तहरीर के आधार पर पंजीकृत मुकदमें में घटनास्थल का समय से निरीक्षण न करने तथा उच्चाधिकारियों से वास्तविक तथ्य छुपाने व समय से अवगत न कराने के कारण थानाध्यक्ष खंदौली एवं विवेचना का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने तथा वादी पक्ष के साथ अभियुक्तगण द्वारा की अभद्रता के प्रति त्वरित कार्यवाही न करने के लिए विवेचक एवं अपने बीट क्षेत्र में महिला के साथ हो रही छेड़छाड की जानकारी न होने, अपने बीट कर्तव्यों का पालन न करते हुए उनकी अवहेलना करने के सम्बन्ध में बी0पी0ओ0 को आज दिनांक 26.02.2024 को तीनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़