बाबा की बुलडोजर का भौकाल चारों तरफ है चाहे वह नेता हो या फिर कोई अधिकारी ।
बुलडोजर की रडार पर है हर एक भ्रष्टाचारी ।
अवैध कॉलोनी का प्रचलन समझो आगरा में इस तरह आ गया है जैसे कोविद-19 का खतरनाक वायरस
आगरा की तहसील एत्मादपुर के चारों तरफ अवैध कॉलोनी का या नेटवर्क तेजी से फल फूल रहा है और अधिकारियों की खातिरदारी समय-समय पर हो रही है ।
सूत्रों की माने तो अब गाजियाबाद के बाद आगरा में अधिकारियों के घर पर बुलडोजर चलने की खबर प्राप्त हो रही है ।
अधिकारी अवैध कॉलोनी निर्माण में कहीं ना कहीं सन लिप्त है …?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्य आदेशों की अहेलना करने वाले एवं जनहित में जानकारी मुक्त विकसित करने वालों के खिलाफ योगी का बुलडोजर हाई अलर्ट मोड पर रहता है ।
अब चाहे वह अपराधी किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता हो या किसी विभाग से बॉर्डर की रडार पर आना तो तय है ।
गोरखपुर में गरजा बुलडोजर, 20 एकड़ में की गई तीन अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त, जीडीए की कार्रवाई से मचा हड़कंप ।
जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन के निर्देश पर प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह एवं अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीमों ने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कार्रवाई की। टीम ने श्वेता विहार कालोनी में पांच एकड़ में सेमर डाढ़ी में पांच एकड़ में विकसित हो रही प्लाटिंग एवं जंगल कौड़िया में 10 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है।
जिला गाजियाबाद में भी बुलडोजर चला तो अब बड़े-बड़े कॉलोनाइजरों में भी दहशत बन गई है ।
गाजियाबाद में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 70000 वर्गमीटर में फैली कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
जीडीए के ओएसडी ने कहा कि लोगों से अपील है कि कहीं भी भूखंड खरीदने से पहले प्राधिकरण में आकर यह अवश्य जांच लें कि उक्त कॉलोनी का नक्शा जीडीए से स्वीकृत है या नहीं। जीडीए से स्वीकृत कॉलोनी में भी भूखंड या फ्लैट खरीदें। बताया गया कि अवैध कॉलोनी व निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान ऐसे ही जारी रहेगा।
गाजियाबाद। नमो भारत ट्रेन के टीओडी जोन में 70 हजार वर्गमीटर जमीन पर काटी जा रही पांच अवैध कॉलोनी को जीडीए ने ध्वस्त किया। जीडीए उपाध्यक्ष इन्द्र विक्रम सिंह के आदेश पर ओएसडी गुुंजा सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान कॉलोनाइजरों व उनके समर्थकों ने विरेाध किया, लेकिन जीडीए के सचल दस्ते ने उन्हें खदेड़ दिया।
काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी
जीडीए ओएसडी ने बताया कि भिक्कनपुर में राजीव शर्मा, अजय, धर्मपाल व श्योदान, बसंतपुर सैंथली में आनंद त्यागी, नीरज त्यागी व अंकित त्यागी व भिक्कनपुर में वीर सिंह, राजेंद्र, राजवीर, सत्यवीर द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। इसी क्षेत्र में दो और कॉलोनी काटने के लिए मिट्टी डाली गई थी। इसके अलावा बखरवा में संजय सहरावत, आशे व जयंत द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी।
पहले ही दिया गया था नोटिस
इन सभी को अवैध कॉलोनी न काटने के संबंध में पूर्व में नोटिस भी दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी यह नहीं माने। सोमवार को अवैध कॉलोनी में भूखंडों की चारदीवारी, कॉलोनी की चारदीवारी व कॉलोनाइजरों के दफ्तर को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा बिजली के खंभों को उखाड़ते हुए रास्तों को खोदा गया। जहां अवैध कालोनी काटने के मिट्टी डाली गई थी।
अवैध निर्माण के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
वहां से मिट्टी उठवाकर गड्ढा कराया गया। ओएसडी ने कहा कि लोगों से अपील है कि कहीं भी भूखंड खरीदने से पहले प्राधिकरण में आकर यह अवश्य जांच लें कि उक्त कॉलोनी का नक्शा जीडीए से स्वीकृत है या नहीं। जीडीए से स्वीकृत कॉलोनी में भी भूखंड या फ्लैट खरीदें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि टीओडी जोन या अन्य क्षेत्र में कहीं भी अवैध कॉलोनी नहीं कटने दी जाएगी। अवैध कॉलोनी व निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान ऐसे ही जारी रहेगा।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़