
आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद बहराइच के नानपारा,कैसरगंज, पयागपुर में अग्निशमन केंद्र के प्रशासनिक भवन, आवासीय भवन एवं मिहीपुरवा में अग्निशमन केंद्र का वर्चुअली शिलान्यास किया गया । इस दौरान नानपारा में आयोजित समारोह में विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ लोकार्पण के समय,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपठी, क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय अग्निशमन केंद्र के व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री के विचारों का श्रवण कर लाभान्वित हुए। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video