आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद बहराइच के नानपारा,कैसरगंज, पयागपुर में अग्निशमन केंद्र के प्रशासनिक भवन, आवासीय भवन एवं मिहीपुरवा में अग्निशमन केंद्र का वर्चुअली शिलान्यास किया गया । इस दौरान नानपारा में आयोजित समारोह में विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ लोकार्पण के समय,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपठी, क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय अग्निशमन केंद्र के व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री के विचारों का श्रवण कर लाभान्वित हुए। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।