जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिसमें सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एम.एल.सी. डाॅ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के राम निवास वर्मा, कैसरगंज के आनन्द कुमार यादव, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह व सुनील सिंह, प्रमुखगण व अन्य जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्य, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृन्दा शुक्ला, सीडीओ रम्या आर, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, डीएफओ बहराइच संजय कुमार व कतर्नियाघाट के बी. शिव शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त हुए लेबर बजट रू. 294.30 करोड़ के सापेक्ष 22 फरवरी तक रू. 307.26 करोड़ का व्यय कर लक्ष्य 92.25 लाख मानव दिवस के सापेक्ष 109.77 लाख मानव दिवस सृजित किया गया है, जो लक्ष्य का 118.99 प्रतिशत है। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत माह जनवरी 2024 तक 4806 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। सांसद श्री सिंह ने निर्देश दिया कि समूहों की संख्या को बढ़ाया जाय तथा समूहों को एमएसएमई में पंजीकरण कराकर बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाया जाय। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि सेवायोजित होने वाले लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाय।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान डीएफओ को निर्देश दिया गया कि नई नियमावली के अनुसार वन क्षेत्रों के सम्पर्क मार्गों के निर्माण हेतु एनओसी जारी कराएं तथा आगामी बैठकों में डीएफओ श्रावस्ती को भी आमंत्रित किया जाय। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया कि समस्त वंचित पात्र लाभार्थियों को पेंशन से आच्छादित किया जाय। पीएम आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि लक्ष्य 16484 के सापेक्ष 16366 लाभार्थियों को प्रथम, 14769 को द्वितीय तथा 9974 को तृतीय किश्ती की धनराशि भेजी गई। पीडी डीआरडीए को निर्देश दिया कि औपचारिकताएं पूर्ण शेष लाभार्थियों के खातों में भी शीघ्र ही धनराशि भेज दी जाय।
श्याम प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि योजना से आच्छादित ग्रामों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय। आर.सेटी की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण सत्र के बारे में जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराए तथा प्रमाण-पत्र इत्यादि का वितरण भी जनप्रतिनिधियों से ही कराया जाय। शिक्षा विभाग के योजनाओं की समीक्षा के दौरान बीएसए को निर्देश दिये गये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ का कटान से प्रभावित विद्यालयों के स्थान पर उपयुक्त भूमि की तलाश कर नये विद्यालय का निर्माण कराया जाय ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। खेलो इण्डिया की समीक्षा के दौरान क्रीडाधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिले में एथलेेटिक्स को बढ़ावा दिया जाय।
राष्ट्रीय कृषि विकास की समीक्षा के दौरान सांसद बहराइच द्वारा रिसिया पार्क में स्थापित केला टीशू कल्चर लैब की प्रगति एवं विधायक पयागपुर द्वारा केला उत्पादन के क्षेत्रफल व केला बिक्री की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी। सांसद कैसरगंज ने निर्देश दिया कि जीवा अमृत तैयार करने वाले अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिलाया जाय ताकि जिले में जैविक खेती को बढ़ावा मिल सके। पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा निर्देश दिये गये कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों का समय से मरम्मत कराया जाय। कमान क्षेत्र विकास एवं जल प्रबन्धन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा निर्देशन दिये गये कि योजना अन्तर्गत कराये गये कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय।
पशु पालन एवं डेयरी विकास की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा निराश्रित गौवंशो को संरक्षित करने तथा अस्थाई गौ आश्रय स्थलों को स्थायी गौ आश्रय स्थलों की भांति विकसित करने के सुझाव दिये गये। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सदस्यांे द्वारा सुझाव दिये गये कि जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानक के अनुसार उपकरणों की क्रियाशीलता सुनिश्चित कराते हुए तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये गये कि आवासीय योजनाओं के लाभार्थियों को भी योजना से लाभान्वित किया जाय।
सांसद श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आहवान किया कि बेहतर तालमेल व समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद को विकास के पथ पर आगे ले जाएं। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबका साथ, सबका विकास के सिद्धान्त पर बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगों तक पहुंचाया जाय। बैठक के दौरान जनप्रतिधियों द्वारा जो महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये है उसका पालन करते हुए जिले के विकास को गति प्रदान की जाय। डीएम मोनिका रानी द्वारा अभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया कि अध्यक्ष की ओर से प्राप्त हुए निर्देशों तथा जनप्रतिनिधियों की ओर प्राप्त हुए सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इससे पूर्व बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट किया गया। बैठक का संचालन पीडी डीआरडीए राज कुमार ने किया।मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।