बिजली सेवा व जनसम्पर्क अभियान अन्तर्गत देर शाम ऊर्जा भवन, सभागार में विद्युत वितरण मण्डल-बहराइच के अधीक्षण अभियन्ता सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मौजूद व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधि, कृषकों, उद्यमियों तथा ग्राम प्रधानों को विभाग द्वारा बिजली व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करने, अनुरक्षण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण तथा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियन्ता श्री प्रकाश ने मौजूद लोगों को विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं के सुविधा से सम्बन्धित क्षेत्रवार कराएं जा रहे अनुरक्षण कार्याें व विभागीय योजनाओं के से अवगत कराते हुए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता बहराइच शैलेन्द्र कुमार व कैसरगंज के सौरभ निगम, उप खण्ड अधिकारी बख्शीपुरा आनन्द सिंह व घण्टाघर के मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी गौरी शंकर भानीरामका, पवन अग्रवाल, भगवान मित्तल, संतोष सिंह, जगदीश लल्ला सर्राफ व अन्य व्यापारी तथा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।मनोज त्रिपाठी 8081466787 . बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।