
क्षत्रिय समाज को जोडने के लिए गांव-गांव संपर्क
खंदौली: मुढ़ी चौराहा पर 10
मार्च को प्रस्तावित क्षत्रिय समाज की महापंचायत को लेकर रविवार को सेमरा गांव स्थित आशावली मंदिर पर बैठक हुई। इसमें महापंचायत को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बाइसी के सभी गांवों में समाज के लोगों से संपर्क पर जोर दिया गया। क्षत्रिय समाज के लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को दोबारा भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर रोष प्रकट किया। पार्टी आलाकमान से पुनः विचार की मांग की गई।
क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि महापंचायत में हरियाणा के ओकेंद्र राणा और शेर सिंह राणा शामिल होंगे। उनसे वार्ता हो गई है। महापंचायत में भी 15 से 20 हजार लोगों के जुटने का अनुमान है। अभी गांव-गांव संपर्क कर क्षत्रिय समाज के लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है। मनोज सिकरवार ने कहा
कि केंद्रीय राज्यमंत्री के दबाव में ही पुलिस ने कार्रवाई की है। इसलिए समाज में उनके खिलाफ गुस्सा है। मंत्री भाजपाइयों का ही उत्पीड़न कर रहे हैं। आलाकमान को उन्हें टिकट देने पर एक बार पुनः विचार करना चाहिए। बैठक में रजनेश सिकरवार, यतेंद्र सिकरवार, अंशुमान ठाकुर, पवन परमार, अजयवीर सिंह, विनय चौहान, बच्चू सिंह आदि मौजूद रहे। खंदौली क्षेत्र में 17 फरवरी को बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। कलुआ, उसके भाई बंटी, जीती और मां अनिल देवी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज हुआ था।
मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री ने पीड़िता के स्वजन से मुलाकात की थी। उनके हस्तक्षेप पर थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों का निलंबन हुआ था। तभी से क्षत्रिय समाज मुखर हो गया है।





Updated Video