जिला पूर्ति अधिकारी की बंधी है महीने दरी ? कार्यवाही के तीन आधार भय, ब्रह्म और भागम भाग !
Agra:– थाना लोहा मंडी क्षेत्र के अंतर्गत गौर की बगीची सिर की मंडी क्षेत्र में डोरी लाल कचोरी वाले स्वीट्स की दुकान में अवैध रूप से कमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर का हो रहा है इस्तेमाल ।
3 घरेलू गैस सिलेंडर का खुलेआम हो रहा है दुकान में प्रयोग ।
घरेलू गैस सिलेंडर से अगर होता है कोई हादसा तो आखिरकार कौन होगा इसका जिम्मेदार ।
दुकान स्वामी मुनाफे के चक्कर में क्षेत्र में रहने वाले लोगों की जिंदगी के साथ कर रहा है खिलवाड़ ।
आबादी वाले क्षेत्र में खुलेआम देखी जा सकती है इतनी बड़ी साफ तोर पर लापरवाही ।
ताज नगरी आगरा में कई ऐसी छोटी बड़ी दुकान है जहां धड़ल्ले से घरेलू सिलेंडर का हो रहा है इस्तेमाल ।
बड़ा सवाल जिला पूर्ति अधिकारी ऐसी लापरवाही करने वाले दुकानदार पर क्या करेंगे कार्यवाही…?
कार्यवाही के नाम पर सिर्फ जांच और तीन तथ्यों का साथ, भय ब्रह्म और भागम भाग…!
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़