बहराइच *नमामि गंगे प्रकल्प द्वारा सरयू जन यात्रा का हुआ आगाज, जल, पर्यावरण संरक्षण का लिया गया सामूहिक संकल्प *मनोज त्रिपाठी.

मिहींपुरवा के गायघाट से जल भरकर परमहंस दास कुट्टी,बाबागंज के लिए रवाना हुई यात्रा*पर्यावरण संरक्षण, सरयू घाट सौंदर्यीकरण व उच्चीकरण के लिए दिलाई गई शपथ *भारतीय जनता पार्टी के नमामि गंगे प्रकल्प द्वारा एक मार्च से 10 मार्च तक सरयू जन चेतना यात्रा प्रदेश के जनपदों में निकाली जा रही है।अमृत सरोवरों की दिशा,दशा व सरयू घाटों के सौंदर्यीकरण, उच्चीकरण व रमणीक बनाये जाने के उद्देश्य से यह विभिन्न जनपदों से होते हुए सरयू चेतना यात्रा बहराइच पहुंची।नमामि गंगे प्रकल्प के उत्तर प्रदेश संयोजक कृष्ण दीक्षित बड़े के निर्देशन में एवं मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के संयोजक सरोज सिंह सरोज की मौजूदगी में एवं जिला संयोजक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिहींपुरवा स्थित सरयू तट गायघाट से शपथ दिलाकर,कलश जल भरकर परमहंस दास कुट्टी आश्रम बाबागंज के लिए सरयू जनचेतना यात्रा निकाली गई।जहां पर विचार गोष्ठी के साथ अमृत सरोवरों की दिशा,दशा ,पर्यावरण संरक्षण व सरयू घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए व्यूह रचना बनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.एल. के. पी.जी. कॉलेज, बलरामपुर के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. एन. सिंह ने की।कार्यक्रम का संचालन मालवीय मिशन के अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व अवध क्षेत्र के संयोजक सरोज सिंह चौहान ने कहा कि यह सरयू चेतना यात्रा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चलाई जा रही है।यहां मौसम की विपरीत परिस्थिति के बावजूद अपार जनसमर्थन लोगों द्वारा मिल रहा है।सरयू नदी के सौंदर्यीकरण, घाटों के उच्चीकरण, पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहने वाली सरयू नदी के कायाकल्प के लिए एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्र सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री से मिलकर समस्या से अवगत करवाया जाएगा।सीमावर्ती क्षेत्र में नशा के बढ़ते उपभोग पर चिंता व्यक्त करते हुए इनके रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात कही।कार्यक्रम को संबोधित करते जिला संयोजक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी के सरयू नदी का कायाकल्प व जीर्णोद्धार ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते नशा उपभोग पर चिंता व्यक्त करते हुए एक गांव आदर्श गांव बनाने की अपील की जहाँ पर नशा उपभोग से संबंधित सभी वस्तुओं का निषेध हो।समाजसेवी शिव पूजन सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व नदियों को स्वच्छ, निर्मल बनाए जाने पर प्रकाश डाला।संचालन करते हुए संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने सरयू नदी के तटीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण कराए जाने की मांग प्रशासन से की है।इस दौरान आये हुए अतिथियों व क्षेत्रीय लोगो का अंगवस्त्र,स्मृतिचिन्ह व माल्यापर्ण करके स्वागत अभिनन्दन किया गया।इस दौरान भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,नवाबगंज संयोजक हर्षित सिंह,बाबागंज संयोजक चन्द्र प्रकाश मिश्रा, नानपारा संयोजक राहुल पाण्डेय, सह संयोजक केशव पाण्डेय,बलहा संयोजक प्रभात श्रीवास्तव, रुपईडीहा संयोजक शुभम श्रीवास्तव, रामगांव संयोजक शहबुद्दीन,सह संयोजक दीपक साहू,नगर संयोजक सलीम रोमी,समाजसेवी धीरेन्द्र शर्मा,अंगद गुप्ता व राकेश चंद्र श्रीवास्तव जिला संयोजक नमामि गंगे प्रकल्प सहित सैकड़ों लोग सरयू जन यात्रा में सम्मिलित रहे।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

    आगरा  कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए आगरा, 19 अप्रैल 2025 – टीटीजेड क्षेत्र में वृक्षों के अवैध कटान पर…

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    Leave a Reply