आज जितेंद्र प्रताप एव महेन्द्र प्रताप 11देशो मे लगभग 4:40 लाख किलोमीटर की पैदल यात्रा और प्रदेश के 62 जिलो मे भ्रमण करने वाले तथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड व लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित जितेंद्र प्रताप व महेन्द्र प्रताप को कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के किट बैग देकर सम्मानित किया गया । वनों और जीवों की सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षित व दुर्लभ वन्य प्राणियों की सुरक्षा के सम्बन्ध मे अपने भ्रमण के दौरान आम जनमानस को जागरूक करने हेतु आग्रह किया गया । जैसा कि पर्वतारोही टीम द्वारा प्रदेश के 75 जिलो की यात्रा करने का संकल्प किया गया है जिसमे 62 जिलों की यात्रा पूरी करते हुए सरकार की योजनाओ से आमजनमानस को जागरुक किया जा रहा है इस कड़ी मे प्रभागीय वनाधिकारी,कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच बी. शिवशंकर द्वारा पर्वतारोहियों से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के आसपास रहने वाले आमजनमानस को वनों एव वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु जागरूक किये जाने के सम्बन्ध मे संरक्षित एव दुर्लभ वन्य प्रणियो के वन क्षेत्र से भटककर ग्रामीण इलाको में जाने पर उन्हे किसी प्रकार की हानि न पहुंचाये जाने संरक्षित क्षेत्र मे अवैध रूप से प्रवेश न करने एव संरक्षित वन क्षेत्र के मध्य क्षेत्र से गुजरने वाली पी डब्लू डी मार्ग पर निर्धारित गति सीमा से अधिक रफ्तार मे वाहन चलाये जाने के सम्बन्ध मे आग्रह किया गया उक्त के क्रम मे पर्वतारोही की टीम के द्वारा 05 मार्च को कतर्निया रेंज के बिछिया वन बैरियर, मुर्तिहा रेंज के बेलक्षा बन बैरियर एव मोतीपुर के मोतीपुर वन बैरियर पर आमजनमानस को वनों एव वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ साथ उक्त विषयो पर जागरूक किया जायेगा। मनोज त्रिपाठी 8081466787, बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।