आज जिला भर में में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवालयों मे भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्तो की देर रात से तांता लगातर अनवरत पूरा दिन व शाम तक चलता रहा ।
यह पर्व शिव के दिव्य अवतरण का मंगल सूचक पर्व है,महादेव के निराकार रूप मे अवतरण की रात्रि ही महाशिवरात्रि कहलाती है ।
इस पवित्र दिन पर भक्त शिवमंदिर मे पूजा अर्चना करते है
और व्रत उपवास रखते हैं ।
बहराइच शहर के मध्य मे स्थित सिद्धनाथ मंदिर मे भक्तो की लम्बी कतार अपने भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए शान्ति पूर्वक अपनी बारी आने का बम भोले बम भोले का जयकार करते हुए भोलेबाबा के दर्शन का इन्तजार करते हुए भक्तो ने समय आने पर जलाभिषेक कर अपने आपको धन्य किया।
वहीं जिला प्रशासन व पुलिस पूरे जनपद मे हर शिवालयो पर अपनी अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह से मुस्तैद रहे और चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी बराबर बनी रही,बहराइच जिला भर के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि का पर्व बडी ही शान्ति पूर्वक ढंग से मनाया गया । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।