पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी के व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय के निर्देशन में अपराध में कमी तथा रोकथाम के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक नानपारा राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितिन उपाध्याय , एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी, सिपाही नागेन्द्र सिंह, अमित सिंह, अनुराग सिंह की टीम ने ककरी चौराहा के निकट से दो शातिर स्मैक तस्कर जावेद पुत्र जुनैद निवासी पुरानी बाजार, शकील पुत्र मुजीबुर हसन नानपारा को 500 ग्राम स्मैक के साथ जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये की है साथ में 5000 रुपये नगदी बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया है पुलिस की इस कार्य प्रणाली से नानपारा के चोरी – छिपे स्मैक बेचने वालों में शायद कमी आवे और तस्करी मामले में भविष्य में कमी देखने को मिले। मनोज त्रिपाठी 8081466787, बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।