आगरा. ऑटो रिक्शा में हेलमेट लगाकर सवारी ढोने वाले इस शख्स को देखकर आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार वह ऐसा क्यों कर रहा है? इसका जवाब है कि अब उसका विदाउट हेलमेट का चालान ना हो जाए. ऑटो में हेलमेट लगाकर चलने वाले इस ऑटो चालक का नाम बलराम है.बलराम आगरा के अशोका हॉस्पिटल खंदारी के रहने वाला है. बलराम के ऑटो का 1000 रुपये का चालान कर दिया गया. वो भी बिना हेलमेट के बाइक चलाने का. तब से बलराम हेलमेट लगाकर ऑटो चला रहा है कि कहीं दोबारा चालान हो जाए.
बलराम सवारी लेकर टेड़ी बगिया की तरफ निकला था. टेडी बगिया पर ऑटो खड़ा किया और फूलों की माला खरीदने लगा. इतने में ट्रैफिक इंस्पेक्टर साहब ने ऑटो पकड़ लिया और 1000 का चालान कर दिया. उस वक्त तो बलराम वहां से चला गया लेकिन जब उसने मोबाइल पर एक एप के माध्यम से अपना ऑटो नंबर डालकर चालान चेक किया तो उसमें 1000 रुपये का चालान दिखा रहा था, वह भी बिना हेलमेट का. दोबारा चालान ना हो जाए इसके डर से बलराम हेलमेट लगाकर ऑटो रहा है।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार पुलिस इस तरह से आगरा पुलिस प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ी होती हुई नजर आ रही है ।





Updated Video