बहराइच *भाजपा सांसद प्रत्याशी आनंद गोंड ने नानपारा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर मांगा पक्ष में आशीर्वाद *मनोज त्रिपाठी.

भारतीय जनता पार्टी  द्वारा घोषित बहराइच लोकसभा के प्रत्याशी आनंद कुमार गोंड विधानसभा नानपारा में आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत अपने आवास से चलकर मटेरा विधानसभा के जंगली नाथ मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजन अर्चन विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ब्राह्मणों द्वारा कराया गया। तत्पश्चात विधानसभा नानपारा को आम जनमानस से आशीर्वाद लेने के लिए प्रस्थान किया मटेरा चौराहा पर मंडल अध्यक्ष कुश शुक्ला व कार्यकर्ताओ व आम जन मानव द्वारा फूल मालाओं से प्रत्याशी का स्वागत किया गया। इसी क्रम में परमहंस मंदिर तथा इमामगंज नानपारा बाईपास व अगैया बाजार , धनावा शिवपुर ब्लाक , कोटवा , नानपारा , मिहीपुरवा मोड़ , बाबागंज तथा रुपईडीहा बाजार में आम जनता तथा नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर वैश्य के द्वारा मालाओं से प्रत्याशी का स्वागत किया गया। इसी अवसर पर नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा अपने हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फूल मालाओं व पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जनता द्वारा बहुत समर्थन मिला और जनता ने स्वयं कहा कि जो राम को लाए हैं हम उन्हीं को एक बार फिर लाएंगे। नवयुवकों में नव युवक लोकसभा प्रत्याशी को पाकर अत्यंत खुशी है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कोवापरेटिव घनश्याम सिंह अरुण लोधी ब्रजेन्द्र शुक्ला रुस्तम अली श्याम सुंदर वर्मा प्रताप नारायण तिवारी परमेश्वर सिंह रामराज वर्मा रुपईडीहा नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर वैश्य कृपाराम वर्मा अशोक जायसवाल सुधीर यज्ञ सैनी सौरभ वर्मा रण विजय सिंह राहुल राय राघवेंद्र प्रताप सिंह मनीष आर्य प्रमोद पांडे जितेंन्द्र त्रिपाठी जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा और उर्मिला शुक्ला रंजीता कौर सहित विधानसभा की समस्त महिला मोर्चा की टीम उपस्थित रही इस अवसर पर डॉक्टर आनंद गोंड जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी का जिस प्रकार से प्यार व आशीर्वाद मिला है यह आशीर्वाद हमको आप सभी से जीवन पर्यंत मिलता रहे और हम इसी आशीर्वाद को जीवन पर्यंत निभाते रहेंगे और हम निरंतर इस आशीर्वाद को व सेवा भाव स्वीकार करते रहेंगे और निरन्तर रूप से सेवा भाव से कार्य करते रहेंगे।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    वाह रे समाज : 3 बच्चियों को छोड़ भतीजे के साथ भागी औरत

    अर्जुन रौतेला संवादाता ( छतरपुर)।  कहते हैं इश्क अंधा होता है इश्क के खुमार में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है छतरपुर से…

    दबंग शिक्षक की शर्मनाक हरकत से पूरे शिक्षक समाज को किया कलंकित

    संवाददाता अर्जुन रौतेला। विद्यालय को सभ्य समाज का दर्पण कहा जाता है, लेकिन जब दर्पण ही सही को सही नहीं दिखाएगा तो क्या होगा इस समाज का? बड़ा सवाल आखिर…

    Leave a Reply