आगरा जनपद के कस्बा एत्मादपुर में सात दिवसीय कंस में लोगों ने जमकर खरीदारी की झूलो का आंनद लिया कुश्ती दंगल रसिया दंगल बाबू गप्पी के चुलबुले चटकोले व कविओं की रसभरी कविताओं का भरपूर आनंद लिया और सातवें दिन ऐसा हुआ कि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश कुशवाह ने ऐसा क्या कर दिया कि सभी लोग वाह-वाह करने लगे आपको बताकर चले कि कंस मेले के समापन पर डाक्टर सुरेश कुशवाहा ने सभी सभासद व कर्मचारी व अन्य लोगों का सम्मान कर कर सम्मान देना का काम किया है सभी लोगों ने डाक्टर सुरेश कुशवाहा की जम कर तारीफ की
रिपोर्ट विष्णु बघेल
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद