आजमगढ़ 1 मई 24
आजमगढ़ जनपद के सदर लोकसभा तथा लालगंज लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तथा नीलम सोनकर और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव तथा दारोगा सरोज ने नामांकन किया। भाजपा का जुलूस भवरनाथ से तो वहीं सपा का जुलूस हरवंशपुर से पूरे लाव लश्कर तथा गाजा बाजा के साथ जनपद के महत्वपूर्ण इलाको से होते हुए कलेक्ट्रेट तक नामांकन हेतु पहुंचा। उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी तथा अन्य कई नेता जुलूस में सम्मिलित हुए तथा समाजवादी पार्टी के सभी विधायक व पूर्व मंत्री गण सामिल हुए। जुलूस में जनपद के मुख्य नेताओं के साथ हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी एवम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चल रहे थे। पूरा शहर आज जाम की चपेट में है । वहीं भाजपा के दिनेश लाल यादव,नीलम सोनकर ने तीन सेट में पर्चा दाखिल किया तथा सपा के दोनो प्रत्यासियो ने दो सेट में पर्चा चुनाव अधिकारी/जिलाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किए।
ब्यूरो प्रमुख
आदित्य नारायण वर्मा
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद