आजमगढ़ 10 मई 2024
आजमगढ़ जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज सिधारी आजमगढ़ पर तमसा नदी के किनारे आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने लगाये गये पौधों में नियमित रूप से पानी डालने हेतु निर्देशित किया। बाउंड्री के किनारे शेड वाले ऊंचे पेड़ लगाने के निर्देश दिये। उन्होने पार्क मे एक किनारे छोटा तालाब बनाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पार्क में बच्चों के लिए नए डिजाइन वाले झूले एवं अन्य उपकरण लगाने के निर्देश दिये। उन्होने पार्क में एक निर्देश बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कृषि विभाग परिसर में मतदान हेतु पीठासीन अधिकारियों को बस्ता मे दिए जाने वाले लेखन सामग्री (फार्म, पटरी, पेन, पेंसिल, गोंद, पीठासीन की डायरी, मेडिकल किट आदि) की पैकेटिंग/पैकेजिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि समय से पैकेटिंग/पैकेजिंग कर ली जाए।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी लेखन सामग्री/परियोजना निदेशक श्री अखिलेश तिवारी, सहायक नोडल अधिकारी लेखन सामग्री/जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह उपस्थित रहे।
ब्यूरो प्रमुख
आदित्य नारायण वर्मा
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद