महाराजा दक्ष प्रजापति जन्म जयंती की शुभ अवसर पर 9 जून 2024 दिन रविवार प्रजापति मानव सेवा समाज द्वारा निकाली जा रही भव्य शोभा यात्रा जिसमें सभी नगर वासी प्रजापति समाज के तमाम अग्रणी और सचिन सूरत महानगरपालिका के तमाम पदाधिकारी शासन प्रशासन सभी साथ में लेकर शोभायात्रा निकाली जा रहे जिसमें लाखों की तादाद में नजर दिखाई देंगे जो की प्रजापति मानव सेवा समाज द्वारा या शोभायात्रा गुजरात राज्य सूरत सिटी में पहली बार महाराजा दक्ष प्रजापति की सोभा यात्रा निकाली जा रही जन्म जयंती के शुभ उपलक्ष में मैं आशा करता हूं तमाम समाज सेवक नगर वासी और प्रजापति समाज के तमाम लोग इस शोभायात्रा में शामिल होंगे जो की 9 जून 2024 शोभायात्रा सचिन सोडा ग्राउंड से लेकर सूरत महानगरपालिका अंतर्गत पांडेसरा बमरोली विस्तार भेसतन बड़ोद गांव होते हुए प्रियंका चार रस्ता सचिन जीआईडीसी होते हुए यह शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें तमाम समाज सेवक अन्य भाषावासी के लोग उपलब्ध रहेंगे मैं आशा करता हूं आप लोग भी प्रजापति मानव सेवा समाज का सहयोग और इस शोभा यात्रा शुभ कार्य में जरूर पहुंच कर अपना योगदान देंगे जय जय गरवी गुजरात जय प्रजापति समाज
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद