व्यापारी ने कस्बे में आईपीएल सट्टा का अवैद्ध कारोबार चलाने वाले सट्टा माफियाओ के खिलाफ थाने में दीं तहरीर
पांच नामजद व एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ थाने में दी लिखित तहरीर, जान माल सुरक्षा की लगाईं गुहार
एक सप्ताह पूर्व व्यापारी पुत्र ने आईपीएल सट्टे में गंवाये थे 12 लाख रूपये
पुलिस में शिकायत करने पर सट्टा माफियाओं ने व्यापारी व व्यापारी पुत्र को परिवार सहित गोलियों से उडाने की दीं थी धमकी
आईपीएल सट्टा माफियाओ के गैंग में महिला भी शामिल,फोन पर लिंक भेजकर षड्यंत्र के तहत व्यापारी पुत्रों को निशाना बना रहे आईपीएल सट्टा माफिया
आईपीएल सट्टे के कारोबार ने युवाओं को बुरी तरह से जकड़ लिया है,कस्बे में गली-गली नुक्कड़ पर लग रहा आईपीएल का सट्टा
एक माह पूर्व पति के सट्टे में रुपए हारने पर वर पुरा की महिला ने चंबल नदी में कूद कर आत्महत्या की कोशिश
डेढ़ माह पूर्व आईपीएल सट्टे में 5 लाख रूपये हारने पर कस्बे के ही नव विवाहित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, समय रहते परिजनों ने फांसी के फंदे से उतारा
एक माह पूर्व सट्टे में लाखों रुपए गंवाने पर स्याहीपुरा के फल विक्रेता ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
आक्रोशित व्यापारी व सामाजिक संगठन ने पुलिस पर आईपीएल सट्टा माफिया व बुकी को संरक्षण देने का लगाया आरोप
सबसे बड़ा सवाल किसके संरक्षण में पल रहे सट्टा माफिया, सट्टा माफियाओं पर कार्रवाई करने से क्यों कतरा रही पिनाहट पुलिस
थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे का मामला





Updated Video