आगरा में ‘कचरा’ व्यवस्था: हे राम ! ताजनगरी में सफाई का ये हाल बापू देखते तो क्या सोचते ?

रितु सारस्वत संवादाता: स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाने वाले बापू की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी, जिस पर आगरा नगर निगम ने भी बीते दो साल स्वच्छता का महाभियान चलाया, लेकिन इस बार स्मार्ट आगरा के नारे के उलट शहर की गलियों और मैदानों में कूड़ा भरा है। मंदिरों, अस्पतालों और स्कूलों के पास की सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हैं। डेंगू के डंक के बीच गांधी जयंती से पहले स्वच्छता अभियान की जगह कचरे के ढेर लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं।

महात्मा गांधी की जयंती पर बीते दो वर्षों में सफाई अभियान चला, लेकिन इस बार न स्वच्छता अभियान शुरू हुआ और न ही डस्टबिनों को हटाया गया। शहर की सड़कों पर बीचोबीच बने डलाबघर भी एक साल में नहीं हटाए जा सके, जिसे नगर आयुक्त ने हटाने के लिए कहा था। तोता का ताल में मंदिर के ठीक पीछे, सुभाष नगर में देवी मंदिर के सामने, बल्केश्वर महादेव मंदिर, कैलाश महादेव मंदिर, बेलनगंज पथवारी मंदिर के पास से लेकर शहर में स्कूलों के पास सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी है। नौनिहालों के स्कूलों के पास कचरे के ढेर उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा है। वहीं मंदिरों में जाने वाले श्रद्धालुओं को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ रहा है।

धी सड़क पर कचरा’
धूलियागंज के व्यापारी जय पुरसनानी ने कहा कि धूलियागंज में आधी सड़क पर कचरा फैल रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था गांधी जयंती पर भी खराब है, जबकि देश का स्वच्छता अभियान गांधी जयंती से ही शुरू हुआ। डेंगू, मलेरिया के खतरे पर भी सफाई व्यवस्था चौपट है।

‘नहीं हटा सके डलाबघर’
बेलनगंज के व्यापारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि देवी मंदिर के पास अवैध डलाबघर बना दिया है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ी केवल मेन रोड से निकलती है तो कॉलोनी की गलियों का कचरा वहीं फेंका जा रहा है। शिकायत कर चुके, पर सेनेटरी इंस्पेक्टर मंदिर के पास से डलाबघर नहीं हटा सके।

‘मंदिर के रास्ते में कचरे के ढेर’
सिकंदरा के दीपक यादव ने कहा कि कैलाश मंदिर का यही रास्ता है, लेकिन कचरे के ढेर सड़क पर ही लगे हैं। डस्टबिन रखा है, पर वह खाली रहता है। कचरा सड़क पर ही पड़ा है। श्रद्धालुओं के लिए यह परेशानी भरा है।

‘तीन वार्डों का कचरा’
बेलनगंज के पार्षद अनुराग चतुर्वेदी ने कहा कि धूलियागंज में बाजार के सामने डलाबघर में तीन वार्डों का कचरा आता है। इसे शिफ्ट करने के लिए हम लोग कह चुके हैं, पर अधिकारी इसे शिफ्ट नहीं कर पाए। पूरे बाजार में इससे दुर्गंध और गंदगी फैल रही है। यह डलाबघर यहां से हटवाया जाए।

‘कर्मचारी, मशीनें बढ़ाईं, जल्द दिखेगा असर’
नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे ने कहा कि इस बार सफाई अभियान नहीं, बल्कि 75 घंटे में चौराहे का कायाकल्प कर रहे हैं। सफाई नियमित हो रही है। कुछ दिक्कतें हैं, जिस वजह से डलाबघर नहीं हट पाए। कचरा प्रबंधन और सफाई में सुधार के लिए हम कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के साथ नई मशीनें ले रहे हैं, जिसका असर जल्द नजर आएगा।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    राजीव गांधी बार एसोसिएशन ने पहलगाम नरसंहार के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफ़ा

    अर्जुन रौतेला संवादाता। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट, महासचिव राजेंद्र गुप्ता, धीरज, सत्य प्रकाश सक्सेना, बी एस फौजदार, प्रदीप चसोलिया, आर एस मौर्य,  पवन…

    नीतीश कुमार का भरोसा, बुंदेलखंड की बेटी को जेडीयू में बड़ी जिम्मेदारी

    फर्जी पत्रों की हवा निकाल दी सच्चाई ने, जमीनी संघर्ष को पार्टी नेतृत्व ने दिया सम्मान लखनऊ/बांदा। जनता दल (यूनाइटेड) ने उत्तर प्रदेश की सक्रिय, निडर और ज़मीनी नेता शालिनी…

    Leave a Reply