भारतीय किसान यूनियन संघर्ष भी आई ज्येष्ठ महीने में मीठे जल सेवा के लिए सामने, की सभी से एक पेड़ लगाने की अपील
हापुड़: जैसा कि आप सभी जानते हैं मौजूदा समय के अंदर ज्येष्ठ का महीना चल रहा है चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है कड़क धूप के द्वारा सूर्य देव भी आग फेंक रहे हैं, जिसको लेकर उसे समाज से भी लोग आए हैं ज्येष्ठ महीने में मीठे शरबत जल सेवा के लिए सामने, वही आज भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरणजीत सिंह गुर्जर ने अपने आवास लोदीपुर शोभन मैं भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के सौजन्य से की गई मीठे शरबत की जल सेवा राहगीरों के लिए, जहां पर सभी आने-जाने वाले राज्यों को मीठे जल सरवत की सेवा कर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरणजीत सिंह गुर्जर ने की सभी से एक पेड़ लगाने की अपील, मुझे समय के अंदर आघ बरसाने वाली गर्मी पड़ रही है, और आम जनमानस हो चाहे जीव जंतु सभी को पेड़ के नीचे समय काटना पड़ रहा है चलते-फिरते राहगीर भी पेड़ को देखकर समय काट रहे हैं जिसके द्वारा हमें ताजी हवा मिलती है, जिससे हमें काफी लाभ प्राप्त होता है, लगे सभी ज्यादा से ज्यादा वृक्ष, मीठे जल सेवा के दौरान मौजूद रहे रविंद्र राणा, नितेश पंडित, ओमकार पहलवान, दीपक तंवर, मनोज मोरल, श्रीपाल गुर्जर, रोहित मोरल, अनीश अल्वी, ऋतिक प्रधान, बिजेंदर तंवर, राजेंद्र प्रधान, अमित प्रधान, सुशील प्रधान, महेंद्र सिंह, अनुज रावत इत्यादि लोग मीठे जल सेवा में मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद