मत काटो हमें जबरदस्ती एक दिन आएगी आप को हमारी याद, हम तो आपके फायदे के लिए है, मत चलाओ हम पर आरा और कुल्हा
हापुड़: मौजूदा समय के अंदर भयंकर गर्मी पड़ रही है, ज्येष्ठ का महीना चल रहा है, उधर में का महीना भी समाप्ति की ओर दौड़ रहा है, जून का महीना लगने जा रहा है, तो उधर सूर्य देव भी अपने रूप के अंदर चल रहे हैं, कड़क गर्मी और लू के कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, चलती राहों में इस समय आम जनमानस सिर्फ एक पेड़ को ढूंढ रहा है, ताकि कुछ पल का उसे लाभ मिले, सूर्य की रोशनी में पेड़ पौधे वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड गैस को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन रिलीज करते हैं, जो पेड़ हमें आज फल प्राप्ति करते हैं, पेड़ की सूखी लड़कियां हमें भोजन बनाकर देती हैं, लकड़ी हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण है, वही बताया जाता है कि पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाला पेड़ हैं, और इस पेड़ से हमें काफी छाया मिलती है, मगर देखा जाए तो उधर सरकार भी वृक्षारोपण करती रहती है, मगर लक्कड हारे हमेशा चुनौती देकर वृक्षों को रातों-रात काट डालते हैं, सरकार की मेहनत तथा आम जनमानस की मेहनत पर पानी फेरने में लक्कड हारे पीछे नहीं रहते, मुझे तो समय के अंदर गर्मी का माहौल है चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, जहां पर चलती राहों में आम जनमानस हो चाहे जीव जंतु सभी वृक्षों को ढूंढ रहे हैं कुछ पल के लिए राहत का सांस लेने के लिए, हम सभी को वृक्षों को बचाना चाहिए जिनकी आज हमें याद आ रही है, जंगल के अंदर किसान भाई भी कार्य कर रहे हैं वह भी पेड़ों के नीचे बैठकर समय काट रहे हैं, जीव जंतु मवेशी सभी इस समय एक पेड़ के नाम से जीत रहे हैं, वृक्षारोपण का नारा हमें सदैव खड़ा रखना चाहिए, क्योंकि वृक्ष हमारे जिंदगी का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं हमारी सांसों को मजबूत रखते हैं, पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं जिसके कारण हमारा जीवन काफी स्वस्थ रहता है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद