भारतीय किसान यूनियन टिकैत सेना की मासि क पंचायत के दौरान किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई
बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने शुगर मिल के हेड ऑफिस पर किया कब्जा,
हापुड़:सिंभावली में स्तिथ सहकारी विकास गन्ना समिति पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत आयोजन कि गई जिसकी अध्यक्षता हापुड़ तहसील अध्यक्ष चौधरी ओमबीर सिंह बाना और संचालन मेरठ मंडल के संगठन मंत्री महिपाल सिंह द्वारा किया गया।मासिक पंचायत दौरान किसानों के मुद्दों पर जमकर चर्चा हुई और जिसके बाद किसान नारेबाजी करते हुए सिंभावली शुगर मिल के अंदर घुस गए और हेड ऑफिस पर कब्जा कर धरना देकर बैठ गए। जिसकी सूचना मिलते ही सिंभावली शुगर मिल के प्रबंधन में हड़कंम्प मच गया और किसानों से वार्ता करने के लिए गन्ना महाप्रबंधक विश्वास राज और एजीएम अमानुल्लाह खां पहुंच गए और कई घण्टों तक गन्ना भुगतान को लेकर आपस में जमकर हुई नोक-झोंक।मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा की सिंभावली शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तयनुसार नही किया जा रहा है जिसको सही तरीके से किया जाए। इसके साथ ही शुगर मिल द्वारा वितरित की जा रही दवाई जिसका रेट ठीक कर उस पर किसानों को सब्सिडी दी जाए ताकि किसान लूटने से भी बच जाएगा और किसानों को सब्सिडी का भी लाभ मिल जाएग।इस दौरान पंचायत में पहुंचे गन्ना महाप्रबंधक विश्वास राज और एजीएम अमानुल्लाह खां ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शुगर मिल द्वारा प्रतिमाह 45 करोड़ रुपए दिए जा रहे है किसानों की मांग के अनुसार बकाया गन्ना भुगतान को लेकर मिल अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द अधिक से अधिक गन्ना भुगतान करने का और शुगर मिल द्वारा किसानों को वितरित की जाने वाली दवाई पर सब्सिडी की वार्ता कर किसानों को हर संभव दिलाया जाएगा।पंचायत में महिला जिला अध्यक्ष नीलम सिंह, महिला जिला उपाध्यक्ष कल्पना देवी, जिला महासचिव रोशनी सैफी, महिला कार्यकारिणी सदस्य शोभा देवी,राजबीरी, सरिता देवी,जिला प्रवक्ता कुमार खुशनुद, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, गढ़मुक्तेश्वर नगराध्यक्ष जगबीर, बाबूगढ़ नगर अध्यक्ष शेखर चौधरी,जिला सचिव जितेंद्र यादव, राकेश कुमार, बिल्लू त्यागी पवन त्यागी, सुरेश पाल, शब्बू चौधरी, रणवीर सिंह तहसील महा सचिव प्रदीप चौधरी, आसिफ इस्लाम, रविंद्र प्रधान खेड़ा जिला कार्यकारिणी सदस्य, देवेंद्र प्रधान लोदीपुर जिला उपाध्यक्ष, जीतू बदनौली, तहसील संयोजक विनोद शर्मा ,डॉक्टर अनिल कुमार, ठेकेदार इरफान अहमद, अनवर मलिक,साबिर अहमद,मासिक पंचायत में जिला स्तरीय, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय समेत पदाधिकारी मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद