आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। वर्तमान में भीषण गर्मी से व्याकुल जनमानस को जगह जगह पानी पीने की आश्यकता पड रही है, वैसे तो लोग घर से निकलने में परहेज कर रहें हैं फिर में चिकित्सा, शिक्षा अन्य जरूरी कार्यों को करने के लिए मजबूरन सड़कों पर निकलना पड़ा रहा है, तो ऐसे में राहगीरों को शरबत जैसी मानवीय सेवा देकर रॉबिन हुड आर्मी की टीम ने निश्चय ही नेका काम किया है।
आज एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा के सामने मरीजों के तीरमदारों तथा राहगीरों के लिए दैविक अग्रवाल (फार्माटक ओप्थाल्मिक्स आई प्रा. लि.) रॉबिन हुड आर्मी के साथ मिलकर किया शरबत वितरण किया।
फार्माटक ओप्थाल्मिक्स आई प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसा नाम है जिसके संस्थापक स्वर्गीय श्री नरेंद्र अग्रवाल के दिमाग में वर्ष 1987 में सामर्थ्य और गुणवत्ता के साथ कोर को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के विचार के साथ उभरा, यह तब अस्तित्व में आया जब कंपनी एक ऐसे खंड से शुरू हुई जो मानव शरीर के सबसे अनोखे अंग, “EYES” के लिए अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करती है।
आज शरबत की सेवा करने वाले दैविक अग्रवाल ने कहा कि यदि इसी रफ्तार से जनसंख्या वृद्धि और वृक्षों का कटान होता रहा तो निश्चित ही आने वाले कुछ वर्षों में पृथ्वी आग का गोला बन जाएगी जिसमें मनुष्य प्रजाति के लिए जीवन दुर्लभ हो जाएगा, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनका सरंक्षण भी करें।
रॉबिन हुड आर्मी के सदस्य सौरभ शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था विश्वभर के कई देशों में भूखे को भोजन, प्यासे का पानी, बीमार को रक्त आदि मानवता भलाई के कार्य करने के लिए जानी जाती है, इसी के तहत गर्मी के भीषण प्रकोप को देखते हुए राहगीरों के लिए मीठे शरबत की व्यवस्था की गई है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।