यातायात एवं आमजन मानस को अतिक्रमण से हो रही थी भा री समस्या चली सब इंस्पेक्टर की चाबूक हरोड़ा रोड़ पर
हापुड़: जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंदर सर्विस रोड हो या कस्बा बक्सर पुल तथा हरोड़ा रोड़ पुल चारों तरफ वहां चल को एवं दुकानदारों का अतिक्रमण को लेकर बड़ा तमाशा, जिसको लेकर हम जान मानस व वाहन चालक होते हैं काफी परेशान, चली सिंभावली पुलिस की जमकर चाबुक, सिंभावली थाने के सब इंस्पेक्टर वासुदेव सिंह बाहरी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त के दौरान अतिक्रमण करने वाले ऑटो चालकों एवं रेडी लगा ले वालों को अधिक चेतावनी बेवजह की आगर रोड पर अतिक्रमण करोगे तो कार्रवाई का सामना करना होगा, यदि सड़क किनारे खड़े रेडी वाले और ऑटो वालों के द्वारा कोई शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी दी गई सब इंस्पेक्टर वासुदेव सिंह के द्वारा विधायक, मचा अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप, बता दें कि इसी तरह कस्बा बक्सर के अंदर खुल के नीचे रेडी एवं ऑटो वाले जगह-जगह खड़े हो जाते हैं वहीं ढाना मोड पर भी ऑटो वालों का यही हाल है, जिसके कारण आम जनमानस को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, उधर तो दुकानदारों का रोड पर सामान रखा बनता है अतिक्रमण तथा दूसरी साइड ऑटो चालक कर देते हैं ऑटो खड़ी जिसके कारण आमजन मानस को अपने वाहन के द्वारा निकालना एक युद्ध लड़ने के समान हो जाता है, तो वहीं कस्बा बक्सर पुल के नीचे भी यही हाल है अतिक्रमण को लेकर रोड पर ही लग जाती हैं रेहड़िया , जहां पर सिंभावली पुलिस आई इस मामले को लेकर हरकत में तो वहीं मचा रेडी वालों और ऑटो वालों में हड़कंप सिंभावली पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद