सीकर जिले के रींगस से खाटू जाते समय 51 निशान लेकर पैदल यात्रा कर रही एक श्याम भगत की सडक हादसे मे मौत हो गयी। मृतक की पहचान आरती टांक के रूप मे की गयी है बताया गया है की रींगस से खाटू जाते समय लंपुमा गांव के पास एक कार सवार ने पैदल यात्रा कर रही आरती को टक्कर मर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतका का शव रींगस के सरकारी अस्पताल के शव ग्रह मे रखा गया है
सुचना मिलते ही सभी श्याम प्रेमीयों मे शोक की लहर दौड़ गयी।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद