थाना सिंभावली पुलिस ने उठाया बीड़ा, थाने के इर्द-गिर्द साफ सफाई अभियान में श्रमदान करते पुलिस कर्मी
हापुड़: सिंभावली में स्थित थाना सिंभावली के पुलिस बल द्वारा श्रमदान करते हुए थाने व आस पास वाले स्थान पर साफ़ सफाई का अभियान चलाया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया हैं कि श्रमदान की पहल शुरु की गई है जिसके चलते थाना सिंभावली में तैनात पुलिस बल द्वारा थाने के साथ साथ आसपास वाले जगहों पर भी साफ सफ़ाई की गई है जिसे मच्छर या गंदगी से पनपने वाली बीमारियो से निजात मिलेगी। वहीं एसएसआई वशुदेव सिंह ने बताया कि साफ़ सफाई की पहल को हमेशा जारी रखे। अपने आस पास पेड़ पौधे लगाए जिसे पर्यावरण शुद्ध होगा। जिस गति से पेड़ो को काटा जा रहा है उसे दोगुना गति से पेड़ो को लगाने की जरूरत है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद