इंसान की मेहनत और लगन ही इंसान को उसकी मंजिल तक पहुंचती है,बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की जिंदगी कहां अमीर होती है, जब मिल जाती है सफलता तो,नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है
आईआईटी- जेईई की परीक्षा में लहराया परचम विद्यालय के बच्चों ने, दी सभी ने बच्चों को शुभकामनाएं
हापुड़: थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले आर•एस•एम•सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंभावली के छात्रों ने आईआईटी- जेईई में लहराया परचम विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर क्षेत्र में अपने परिवारजन व विद्यालय का नाम रोशन किया अर्नव गोयल 98.11% ,अलकित चौधरी 94.34%, चिराग शर्मा 93.25 अंक प्राप्त किये विद्यालय प्रबंधक नीटू उर्फ संदीप सिंधु ने विद्यार्थियों की करी हौसला अफजाई तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया तथा भविष्य में आसमान छूने के लिए और भी अच्छी मेहनत करने के लिए कहा इस अवसर पर समस्त आर•एस•एम•परिवार सभी विद्यार्थियों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है, वही विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि विद्यार्थियों के अभिभावकों जब बच्चों के अच्छे परिणाम की सूचना मिली अभिभावकों के चेहरे पर खुशी छा गई, उधर बच्चों की मेहनत भी उनके चेहरे पर साफ नजर आई,बिना मेहनत कुछ नहीं, वही बच्चों ने बताया कि विद्यालय और पेरेंट्स की तरफ से पूरा सपोर्ट रहा पूरी पढ़ाई के दौरान तथा और भी अच्छा बेहतर करने की उम्मीद रखते हैं हम ताकि हमारे विद्यालय का नाम रोशन हो और हमारे मां-बाप का सपना पूरा हो।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद