नीट परीक्षा मे आर•एस•एम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दिखाए अपने हुनर का जलवा, ब भी बच्चों के चेहरे पर छलके खुशी के आंसू
तो वही विद्यालय प्रबंधक नीटू उर्फ संदीप सिंह सिन्धु ने बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी एवं भविष्य की कामना की
हापुड:आर•एस•एम•सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंभावली के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 के जारी हुए परिणामों में आर•एस•एम•सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंभावली का परचम लहराया विद्यालय प्रबंधक संदीप सिंधु एवं प्रधानाचार्या ग्रीष्मा कपूर ने इस स्वर्णिम उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की इस परीक्षा में मोहम्मद कैफ ने 647, अंक रिया त्यागी ने 631 अंक, अलकित चौधरी ने 600 अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र को गौरवान्वित किया इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने समस्त छात्र-छात्राओं को बधाइयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, तो वही बच्चों के पैरंट्स ने बताया कि विद्यालय की तरफ से बच्चों को पूरी सपोर्ट मिला और आज बच्चों की मेहनत रंग लाई है, हम सभी को बच्चों की मेहनत के लिए सतर्क होना चाहिए किसी भी तरह से बच्चों को पढ़ाई के दौरान परेशान नहीं होना चाहिए, ताकि बच्चे खुलकर सांस लें और अपनी मेहनत को आगे भी जारी रखें बिना किसी झिझक के , सही दफा देखा जाता है कि बच्चे पढ़ाई के दौरान थोड़े परेशान रहते हैं जो अपने अंदर की बात नहीं कह पाए जिसका में कारण प्रेशर होता है, इन चीजों से बच्चों को मुक्त रखना चाहिए और समय-समय पर उनसे अभिभावक हो या विद्यालय स्टाफ सभी को बातचीत करनी चाहिए ताकि हमारे बच्चे अपनी मेहनत का जलवा सभी को दिखाएं , आजम बच्चों की मेहनत के प्रति काफी खुश हैं और विद्यालय प्रबंधक सहित स्टाफ को हम बधाई देते हैं।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद