ईद के दूसरे दिन शिव मंदिर में खून और मास का टुकड़ा मिलने का मामला,
मंदिर की शुद्धिकरण के नाम पर पहुंचे हिंदूवादियों के ऐलान के वीडियो वायरल,
गौकशी के आरोप मैं जेल गया हिंदूवादी नेता की आगरा पुलिस को धमकी,
आगरा के थाने हिंदू वादियों के जय श्रीराम से चलेंगे,
थाना ट्रांस यमुना का गेट खुलेगा तो हिंदूवादियों की हुंकार से खुलेगा,
साथ पहुंची कथित हिंदूवादी महिला नेता की भी आगरा पुलिस को धमकी,
जामा मस्जिद में की जाएगी आरती, दंगे की होगी आगरा पुलिस की जिम्मेदारी,
कार्यकर्ता का बाल भी बिगड़ा तो चुटिया खोलकर होगा कमिश्नर का घेराव,
शिव मंदिर पर खून और मांस टुकड़ा फेंकने वालों की गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम,
घर की छत पर बना हुआ है शिव मंदिर,
शिव लिंग के ऊपर मिले थे खून के निशान और मास का टुकड़ा,
पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया था केस दर्ज,
पूछताछ के लिए दो लोगों को लिया गया था पुलिस हिरासत में,
थाना ट्रांस यमुना विकास नगर का है मामला,





Updated Video