
आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत चौगान में स्थित पंचमुखी वनखंडी महादेव मंदिर पर वन विभाग के एत्मादपुर रेंज द्वारा आयोजित वन महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख ने हरिशंकरी पौधे जैसे पीपल, पाखड़ व बरगद का पौधा लगाकर किया।
खंदौली ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट आशीष शर्मा ने बताया इस बार एत्मादपुर तहसील के अंतर्गत लगभग 2 लाख पौधे व ब्लॉक खंदौली मे 1 लाख पौधे वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायतो मे लगाए जाएंगे, इसीके तहत मंदिर परिसर के आस पास अन्य विभिन्न प्रजातियों के लगभग 250 पौधों का रोपण किया गया।
रेंज अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मंदिर प्रशासन व उपस्थित लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधों के रोपण का आह्वान किया।
कार्यक्रम मे उपक्षेत्रीय वन अधिकारी महेंद्र सिंह, दिनेश चाहर वन दरोगा, हरीविलास वन दरोगा, प्रेम वीर, लोकेंद्र सिंह (वन रक्षक), प्रदुम्न सिकरवार, शालू पंडित, लवकुश आदि मौजूद रहे।

Updated Video