सुरत शहर के पांडेसरा जी आई डी सी अंबाजी सिंटेक्स में हुआ हादसा गई जान

पांडेसरा जीआईडीसी अंबाजी सिंटेक्स में हुआ हादसा
सूरत शहर के पांडेसरा जीआईडीसी प्लॉट नंबर 393 अंबाजी सिंटेक्स 1 जुलाई 2024 को प्रिंटिंग मशीन पर पहले ही दिन काम पर आए गंगाराम यादव के नाबालिक लड़के को इलेक्ट्रिक शॉर्ट लगने से हुई मौत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री गंगाराम यादव पहले ही दिन नौकरी जॉइंट किया और प्रिंटिंग मशीन पर बॉर्डरमैन का काम कर रहे थे उनका लड़का भी साथ आया हुआ था गंगाराम को काम मिलने के बाद उनका जो लड़का था बलराम गंगाराम यादव उम्र लगभग 16 से 18वर्ष के बीच रही होगी बारिश के कारण पिताजी के मशीन के ही पास बारिश रुकने का इंतजार कर रहा था इसी बीच बगल वाली मशीन पर मेंटेनेंस का काम चालू था और लड़का वहां पर लगे हुए स्विच बोर्ड पर हाथ रख दिया जिससे जोर का झटका लगने के कारण लड़का गिरा और बेहोश हो गया इसकी जानकारी जैसे ही मैनेजमेंट के पास पहुंची तुरंत लड़के को अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया उसकी खबर देखते ही देखते बिस्तर में फैल गई और गंगा राम यादव के पास कुछ साथी कर्मचारी कुछ यूनियन के आगेवान गंगाराम को उल्टा सीधा समझाते हुए कहा आप अगर बोलोगे लड़का मिल में काम कर रहा था तो मिल मालिक 15 से 20 लाख रुपए तक का मुआवजा देगा इस लालच में आकर मीडिया में गंगा राम ने बोल दिया कि हमारा लड़का भी हमारे साथ ही काम करता था लेकिन सच्चाई यह कि गंगाराम के साथ लड़का जरूर आया था लेकिन वह जाने के लिए बारिश रूकने का इंतजार कर रहा था इसी बीच यह दुर्घटना हो गई फिर भी देखने की बात यह है की मिल मालिक अपनी उदारता और मानवता दिखाते हुए परिवार को लगभग ₹9 लख रुपए देते हुए लड़के की डेथ बॉडी गांव भिजवाने का प्रबंध करते हुए आश्वासन दिया हम आपकी जहां तक हो सकेगी मदद करेंगे इस दोनों के समाधान में समाज सेवक एवं उत्तर भारतीय अग्रणी श्री अंगद भाई यादव का बहुत बड़ा योगदान रहा टी एन न्यूज़ 24 आवाज के खिलाफ सूरत से संवाददाता नरेंद्र प्रताप सिंह मुकेश मिश्रा खास रिपोर्ट।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    लोखंडी पुरुष स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर गुजरात के सूरत शहर लिंबायत विधानसभा में पदयात्रा का हुआ आयोजन

    दिनांक: 16/11/2025 सुरत गुजरात   *सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर लिंबायत विधानसभा में पदयात्रा का आयोजन*   भारत सरकार द्वारा गुजरात के पनोता पुत्र और अखंड…

    बिहार चुनाव में N D A की भव्य जीतके दूसरे दिन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी गुजरात प्रदेश के सूरत जिला की ली खास मुलाकात

    १६/११/२०२५ सूरत गुजरात   *सूरत – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सूरत और नर्मदा ज़िले के दौरे पर* बिहार चुनाव में N D A की भव्य जीतके दूसरे दिन…

    Leave a Reply