एक दिन में हिल गई दो तहसील, CDO की रडार पर SDM

एसडीएम एत्मादपुर का घटना स्थल पर देरी से पहुंचने का सिलसिला जारी, एवं खेरागढ़ एसडीएम को गुमराह करना पड़ा भारी ।

आगरा सांसद केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने भी स्पष्ट रूप से कहा था कि इस तरह नजरअंदाजगी एवं किसी भी तरह का देर घटना स्थल पर पहुंचने का बहाना नहीं चलेगा ।

आगरा में एक दिन के लिए डीएम रहीं सीडीओ प्रतिभा सिंह एक्शन में,

*बच्चों के डूबने की घटना पर देर से पहुंचने पर दो एसडीएम को नोटिस*

रविवार को डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के के अवकाश पर होने के चलते आईएएस सीडीओ प्रतिभा सिंह पर डीएम का चार्ज था।

इसी दौरान रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली इंटरचेंज के पास गडढे में आठ बच्चों के डूबने की सूचना मिली।

उन्होंने एसडीएम दिव्या सिंह को घटनास्थल पर पहुंचने का मैसेज दिया लेकिन वे विलंब से पहुंची।

वहीं दूसरे मामले में एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव ने परीक्षा में डयूटी होने की जानकारी दी

जब डयूटी के बारे में एडीएम सिटी से पूछा गया तो पता चला कि एसडीएम की परीक्षा में डयूटी नहीं लगाई गई है।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    Leave a Reply