एसडीएम एत्मादपुर का घटना स्थल पर देरी से पहुंचने का सिलसिला जारी, एवं खेरागढ़ एसडीएम को गुमराह करना पड़ा भारी ।
आगरा सांसद केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने भी स्पष्ट रूप से कहा था कि इस तरह नजरअंदाजगी एवं किसी भी तरह का देर घटना स्थल पर पहुंचने का बहाना नहीं चलेगा ।
आगरा में एक दिन के लिए डीएम रहीं सीडीओ प्रतिभा सिंह एक्शन में,
*बच्चों के डूबने की घटना पर देर से पहुंचने पर दो एसडीएम को नोटिस*
रविवार को डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के के अवकाश पर होने के चलते आईएएस सीडीओ प्रतिभा सिंह पर डीएम का चार्ज था।
इसी दौरान रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली इंटरचेंज के पास गडढे में आठ बच्चों के डूबने की सूचना मिली।
उन्होंने एसडीएम दिव्या सिंह को घटनास्थल पर पहुंचने का मैसेज दिया लेकिन वे विलंब से पहुंची।
वहीं दूसरे मामले में एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव ने परीक्षा में डयूटी होने की जानकारी दी
जब डयूटी के बारे में एडीएम सिटी से पूछा गया तो पता चला कि एसडीएम की परीक्षा में डयूटी नहीं लगाई गई है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़