भाजपा के विकाश कार्य में अधिकारियों का सेट 30 से 35 परसेंट समीकरण, प्रोफेशनल दलाली का खुला खेल
आगरा:– योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर कहने को तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को जड़़ से खत्म करने का दावा कर रहे हैं। लेकिन उनके अधिकारी, कर्मचारी उनके भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे को पलीता लगा रहे हैं। आम जनता का कोई भी कार्य बगैर रिश्वत लिए नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत अगवार खास ब्लाक एत्मादपुर आगरा से संज्ञान में आया है। यहाँ पर मैसर्स सुनील कुमार कॉन्टेक्टर एन्ड सप्लायर्स खंदौली ने ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराये जाने के लिए निर्माण सामग्री एवं लेबर आपूर्ति का कार्य किया था, जिसका भुगतान लगभग 45 लाख रुपये का बनता है। आपूर्तिकर्ता ने भुगतान करने के लिए कई बार ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान से लिखित व मौखिक अनुरोध किया तो ग्राम प्रधान/सचिव ने यह कहते हुए भुगतान करने से मना कर दिया कि हमारे यहाँ पर इस पंचायत में बगैर कमीशन दिए किसी का भी भुगतान नहीं किया जाता है। इस दौरान आपूर्तिकर्ता ने उच्च अधिकारियों को भी भुगतान कराये जाने के लिए आग्रह किया पर भुगतान नही किया गया उसके बाद आपूर्तिकर्ता को ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने इतना डराया धमकाया की आपूर्तिकर्ता कमीशन देने को मजबुर हो गया। तब मजबूरन आपूर्तिकर्ता ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव को 10 लाख रुपये कमीशन के तौर पर देने पड़े जिसमें कुछ रुपये ऑनलाइन माध्यम से तथा कुछ रुपये नगद दिए गए, इतना बड़ी धनराशि बतौर कमीशन देने के बाद भी जब भुगतान नहीं हुआ तो आपूर्तिकर्ता ने मण्डलायुक्त महोदय आगरा मण्डल आगरा, जिलाधिकारी महोदय आगरा को शिकायती पत्र देकर अपने लम्बित भुगतान कराये जाने का आग्रह किया है। जिससे कुपित होकर सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव आपूर्तिकर्ता को तरह तरह से डरा धमका रहे हैं।*
*इधर इसी पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्यों ने स्वच्छ भारत अभियान, तालाब सौन्दर्यीकरण,हैण्डपम्प/ टी टी एस पी री बोरिंग एवं मरम्मत आदि कार्यों के नाम पर फर्जी भुगतान आहरित कर ग्रामीणों के विकास हेतु आवंटित सरकारी धनराशि का बंदरबांट कर लिए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय आगरा को जांच कराकर सख्त कार्यवाही करने हेतु शपथ पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई गई है, देखना है अब कब तक योगी सरकार में इन भ्रष्टाचारियों पर क्या कार्यवाही होती है।*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़