इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम पर्व का आज आखिरी चरण में चल रहा है कल नौवीं तारीख की आज भोर में जिले के शहरी व ग्रामीणांचलों में समस्त ताजिये इमाम चौक पर बैठाई गई ताजियों के चौक पर बैठाने के फौरन बाद सभी मोहल्लों में अलग-अलग गश्त ( जुलूस) निकाले गए काफी संख्या में इस्लाम वालों ने भाग लिया निकले गश्त परंपरागत मार्गो पर भ्रमण के बाद सभी अपने मोहल्ले में वापस पहुंचकर समाप्त करते हुए गश्त के दौरान उनमें शामिल लोग या अली या हुसैन का नारा बुलंद करते रहे आज बुधवार के दिन अपरान्ह से सभी मोहल्लों के ताजिया का संयुक्त जुलूस निकाल कर कर्बला में दफ्न करने की रस्म पूरा करने के साथ हीं मातमी पर्व मोहर्रम खत्म हो जायेगा । इस दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारी निरीक्षक अपने पुलिस दल बल के जवानों के साथ चप्पे – चप्पे पर निगरानी करते हुए मौके पर डटे रहे। आज मोहर्रम के दिन ताजिया कर्बला में दफ्न होने तक पुलिस प्रशासन अपने जिम्मेदारियां का निर्वहन करते रहेंगे । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।