सावन का तीसरा सोमवार तो अमावस्या के चलते व्यवस्था भी दुरुस्त, संभाले खाकी मोर्चा दिन हो या रात
फिर गूंजी तीर्थ नगरी बम भोले के जय जयकारों से

हापुड़: सावन मास का महीना और सावन का तीसरा सोमवार तो उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब तीर्थ नगरी बृजघाट में भारी जनपदों से, जिसको लेकर पहले ही कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाई गई, बनाया गया चक्रव्यूह ताकि श्रद्धालुओं को ना हो किसी भी तरह की परेशानी, तो संभाले मोर्चा खड़े गढ़मुक्तेश्वर सर्कल सीओ आशुतोष शिवम व गढ़ कोतवाली इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह व ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव, शिव भक्तों के प्रति गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के प्राचीन शिवालयों पर बनी रही खाकी की पैनी नजर, जहां पर नक्का कुआं मंदिर, कल्याणेश्वर मंदिर, बृजघाट गंगा घाट, पलवाड़ा चेक पोस्ट तो गढ़ स्याना चौपला पर लगातार पुलिस प्रशासन करती रही निरीक्षण कानून व्यवस्था के प्रति बनी रही कड़ी नजर, बता दे की लगातार श्रद्धालुओं के प्रति कड़े रूख के अंदर खाकी मोर्चा संभाले हुए नजर आई, जहां पर दिन है या रात लगातार गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के मंदिरों का निरीक्षण करते हुए नजर आए तो वहीं पर भारी वाहनों को पहले ही रोक दिया गया था एवं शिव भक्तों के प्रति ब्रजघाट में पहुंचना एवं जनपद बुलंदशहर की तरफ से शिव भक्तों का आना-जाना तथा उधर गंगा पार की साइड से सिद्ध भक्तों का आना जिसको लेकर कानून व्यवस्था लगातार दुरुस्त नजर आई, बता दे की रविवार से ही गंगा पार की तरफ से आने लगे थे शिव भक्त डाक कांवड़ के प्रति इसके लिए कल शाम से ही कानून व्यवस्था दुरुस्त नजर आई वही बरसात ने भी रविवार के दिन शाम के समय दिखाया था अपना रूप, जिसको लेकर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस प्रशासन लगातार शिव भक्तों के प्रति गंगा घाट पर भी निरीक्षण करता हुआ नजर आया जहां पर गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह लगातार पुलिस बल के साथ निरीक्षण करते रहे, ताकि किसी भी तरह से शिव भक्तों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े।





Updated Video