*आगरा में सिटी बस चालकों ने चक्का जाम किया*
*टीआई पर लगाया अभद्रता का आरोप, भगवान टॉकीज चौराहे पर खड़ी की बसें*
*मिली जानकारी के अनुसार,*
*सिटी बस के चालक धर्मेंद्र सिंह और परिचालक रमेश बस को भगवान टॉकीज से आगरा कैंट के लिए लेकर जा रहे थे।*
*सवारियां बैठाने के लिए बस को भगवान टॉकीज चौराहे के पास रोक दिया गया। जिस पर मौजूद टीआई ने बस को वहां नहीं खड़ा होने दिया।*
*बस चालकों ने टीआई पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है।*
*बस चालकों का आरोप है कि टेंपो चालकों को टीआई चौड़ाई पर खड़ा करते हैं जबकि बस चालकों को आगे बढ़ा देते हैं।*
*इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया।*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद